माह-ए-रमजान, बच्चे भी इबादत में रख रहे रोजा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। मुस्लिम समुदाय अपने पाक माह रमजान के चलते इबादत में डूबा हुआ है। सुबह सेहरी के साथ रोजा रखा जा रहा है, वहीं शाम को इबादत के बाद रोजा खोला जा रहा है। पवित्र रमजान में जहां बड़े-बुजुर्ग रोजा रख रहे है, वहीं बच्चे भी खुदा की इबादत में रोजा रख सजदे में सिरों को झुका रहे है। शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में रौनक दिखाई दे रही है। रमजान के साथ समाजजन ईद पर्व की तैयारियों में भी लगे हुए है।

Author: Dainik Awantika