शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
उज्जैन। शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालको के खिलाफ शुक्रवार शाम से पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। कुछ घंटे के अभियान में 10 चालको को पकड़ा गया। जिनके वाहन जब्त कर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 का चालान बनाया गया है। यातायात निरीक्षक दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर आगामी त्यौहार होली-रंगपंचमी को देखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का भी है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद चालको को न्यायालय में जुर्माना राशि भरकर वाहन छुड़ाने होगें। यह अभियान अब लगातार चलाया जाएगा।