तराना में नाबालिक की चाकू मारकर हत्या

उज्जैन।

तराना तहसील में बीती रात नाबालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नाबालिक अपने चचेरे भाई-बहन के साथ मेला देखकर घर लौट रहा था। रात में ही पुलिस में हत्या में शामिल संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। संभवत शाम तक घटनाक्रम स्पष्ट हो सकता है।

तराना के ग्राम भगोदा में रहने वाला गणेश पिता मायाराम डाबी 17 वर्ष अपने चचेरे भाई और बहन के साथ तिलकेश्वर मंदिर के पास मेला देखने गया था। जहां से रात को वापस अपने भाई बहन के साथ घर लौट के लिए बाइक से निकला था। रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए और उन्होंने डंडे से हमला कर गणेश और उसके भाई बहन को गिरा दिया। भाई बहन कुछ समझ पाते उससे पहले एक युवक ने चाकू से गणेश के सीने पर वार कर दिए और भाग निकले। अचानक हुई घटना से मौके पर अपराध अपनी मच गई मेले से लौट रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची नाबालिक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके साथ चचेरे भाई-बहन दहशत में आ चुके थे। रात में ही पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर बाइक पर आए हमलावरों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। चचेरे भाई-बहन के बयान दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। चाकू से हमला करने की वजह सामने नहीं आ पाई है। एस आई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि जल्द आरोपियों को ट्रेस कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा होगा।

Author: Dainik Awantika