इंदौर में अवैध कॉलोनी तोड़ने के दौरान भारी हंगामा, रोकनी पड़ी कार्रवाई

 

इंदौर। शहर के एयरपोर्ट के समीप बसे मारवाड़ी अग्रवाल नगर में भारी हंगामा हुआ। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हुआ जमकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल , अवैध कालोनी के मकान तोड़ने आज सुबह से नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पुलिस के साथ जा पहुंची । निगम की टीम जब मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान रहवासियों ने भारी विरोध करना शुरू कर दिया । नगर निगम ने कुछ मकान तोड़ भी दिए थे, इसी बीच मौके पर पहुंची विधायक उषा ठाकुर। विधायक उषा ठाकुर की समझाइश और भारी विरोध के बाद कार्रवाई रोक दी है।

Author: Dainik Awantika