5200 किलो ग्राम लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त
शाजापुर। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध सतत् अभियान चलाया जा रहा है। मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन में वृत्त शाजापुर अंतर्गत निपानिया कंजर डेरा में दबिश कर लगभग 5200 किलो ग्राम लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत 05 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। उक्त कार्रवार्ई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री, रमेशकुमार पन्द्रे, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल, मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक लखनसिंह सिसोदिया, अमित शर्मा, राकेश जमरा, नगर सैनिक हेमराज परमार, बाबुलाल गुर्जर, गोपालसिंह का विशेष योगदान रहा।