इंदौर के तीन बदमाशों ने मारे थे डॉक्टर को चाकू
उज्जैन। निजी अस्पताल के डॉक्टर पर चाकू से हुए हमले के मामले में इंदौर के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को शाजापुर के रहने वाले बदमाश ने हमला करने के लिये सुपारी दी थी। चारों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। माधवनगर थाने के एसआई बिजेन्द्र छाबरिया ने बताया कि 18 नवम्बर को भरतपुरी चौराहा पर आदर्शनगर में रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद हुसैन पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद हमलावर अज्ञात होना सामने आये थे, वहीं वजह का पता भी नहीं लग पाया था। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की मदद से मंगलवार को एक टीम इंदौर पहुंची और चंदननगर में रहने वाले सलमान शाह, सद्दाम कलीम और हारुण पटेल को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि सलमान की मुलाकात जेल में मादक पदार्थ तस्करी में बंद भूरा से पहचान हुई थी। उसने डॉक्टर पर हमला करने के लिये 25 हजार रुपये दिये थे। जानकारी सामने आने के बाद भूरा की गिरफ्तारी के लिये टीम शाजापुर के सरसलाई पहुंची और उसे पकड़ा गया।