खेत में रखी गेहूं फसल में लगी आग हजारों का नुकसान
शुजालपुर। ग्राम अरनियाकलां के जंगल में बीती रात एक किसान के खेत में रखी गेहूं फ सल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस आगजनी में किसान का हजारों का नुकसान हो गया। आग की लपटों को देखकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को फेलने से बचाया। यदि आग आगे फेल जाती तो आसपास खेतों में गेहूं की खडी फसल थी। मिली जानकारी अनुसार अरनियाकलां के जंगल में गुरूवार की रात्री 12 बजे कैलाशनारायण के चरखी वाले खेत में रखे कटे हुए गेहूं में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। किसान ने लगभग पांच बीघा खेत के गेहूं कांटकर थ्रेसिंग के लिए एकत्रित कर रखे थे। खेत से आग की लपटे देख आसपास के किसान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग को फेलने से बचाया। जहां पर आगजनी हुई थी उसके आसपास के कुछ खेतों में गेहूं फसल खेत में खडी हुई थी।