भगोरिया में मुख्यमंत्री मोहन यादव के ढोल की थाप पर जमकर थिरके आदिवासी

 

झाबुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाबुआ के भगोरिया में भाग लिया। इस दौरान ढोल-मांदल की थाप पर आदिवासी जमकर थिरके। झाबुआ के रानापुर गेर में शामिल मुख्यमंत्री ने ढोल और थाली बजाई। शनिवार को रानापुर में गेर निकली। नगर में शनिवार को लगने वाला भगोरिया अंतिम दिनों का होने से जन सैलाब उमड़ पड़ा। रानापुर तहसील के 96 के अलावा लगभग 125, गांवों के ग्रामीण जन इस भगोरिया मेले में शामिल हुए। यहां का भगोरिया मेला सर्वश्रेष्ठ भगोरिया मेले की गिनती में गिना जाता है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी को भगोरिया पर्व की हार्दिक बधाई दी। सीएम ने एक्स पर लिखा कि मैं आज और कल स्वयं जनजातीय अंचल झाबुआ, धार, खरगोन, बड़वानी क्षेत्र में “भगोरिया महोत्सव” सहित अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहूंगा। मैं प्रदेश एवं देशवासियों को निमंत्रण भी दे रहा हूँ कि आप आइये और भगोरिया का आनंद लीजिये।