होली की पूर्व संध्या पर मालीपुरा सांस्कृतिक समिति का आयोजन मालीपुरा में रविवार की रात होगा अभा कवि सम्मेलन

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन
होली की पूर्व संध्या 24 मार्च को मालीपुरा सांस्कृतिक समिति द्वारा अखिल भारतीय कवि बनारस के डंडा बनारसी होंगे
सम्मेलन का आयोजन रात्रि 9 बजे मालीपुरा चौराहा पर रखा गया है। जिसमें ओज, हास्य, करूण रस के कवि रचनाओं का पाठ करेंगे। इसेक लिए तैयारियों शुरू कर दी गई हैं और मालीपुरा क्षेत्र को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा।
संरक्षक सत्यनारायण चौहान, अध्यक्ष राकेश चौहान एवं सचिव मुकेश बारोड़ ने बताया कि लक्ष्मी व्यंकटेश मंदिर पर मालीपुरा सांस्कृतिक समिति की बैठक में सम्मेलन की तैयारियों की शामिल अंतिम रूप दिया गया तथा  सजाने के लिये बैंगलोर से विशेष पुष्पों के आर्डर दिये गये हैं। रविवार की रात्रि 9 बजे से कवि सम्मेलन शुरू होगा और इसके सूत्रधार कवि अशोक आदी होंगे। संगालत जयपुर के हास्य कति कमल मनोहर करेंगे। सम्मेलन में कवि बनारसी (हास्य) बनारस, विनोद पॉल (हास्य) दिल्ली, सुश्री प्रियंका राय (तीर रस) नोएडा, प्रमोद पंकज (हास्य गीत) कानपुर, अपूर्व विक्रम शाह (गोर रस) चंपारण बिहार, दीपक दनादन (हास्य) भोपाल, नारायत नीडर (हास्य) खरीद अपनी बेहतरीन रचराओं से देर रात तक श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। इस अवसर पर समूचे मालीपुरा को परम्परानुसार रंग बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। सम्मेलन को सफल बगाने की अपील बैठक में उपस्थित उमेन्द्र दयाल, मनोज गुर्जर, संदीप राजनोद, अशोक बारोड़, संजय बारोड़, राजेन्द्र सोलंकी, धर्मेन्द्र पटेल, राम बारोड़, शैलेन्द्र परमार, राजेन्द्र चौहान नरेन्द्र सेन, छगनलाल बारोड़, मनोज शारोड़, कांतिलाल जाधव, सुरेन्द्र दयाल, मुकेश बातरोड़, दिनेश परमार आदि मौजूद थे।