पश्चिम रेल्वे के मुख्य कार्मिक अधिकारी के उज्जैन आगमन पर वेरे मजदूर संघ ने रखी समस्याए
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन l प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पश्चिम रेलवे श्री एस के अलबेला के मुंबई से उज्जैन स्टेशन आगमन पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम मंडल मंत्री श्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया एवं रतलाम मंडल के रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गयाl मंडल मंत्री श्री नागर ने रतलाम मण्डल के रेल कर्मचारियों की निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं को मुख्य कार्मिक अधिकारी के समक्ष रखा जिसमें अनुकंपा नियुक्ति के अस्वीकृत प्रकरणों को स्वीकृत करने, रतलाम मंडल की लोकल ट्रांसफर पॉलिसी के आपत्तिजनक बिंदुओं को हटाने, मुख्य लोको निरीक्षक कैडर के स्टेपिंग अप पर मनमाने आदेशों को निरस्त करने, रनिंग स्टॉफ का वार्षिक कैडर रिव्यू को मुख्यालय से स्वीकृति प्रदान करने, नए केडर सरचना मे ट्रेक मेंटेनर्स को ग्रेड पे 4200 तक पदोन्नति हेतु रेल्वे बोर्ड को पश्चिम रेल्वे की और से पत्र लिखने, उज्जैन मुख्यालय की लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के पदों को उज्जैन स्थानांतरित करने जैसी समस्याएं शामिल थीl श्री नागर ने मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में पश्चिम रेलवे के रेल कर्मचारियों के हितों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और जीडीसीई परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित कियाl
इस अवसर पर संयुक्त मण्डल मन्त्री चैतन्य चौधरी, शाखा सचिव एस के यादव, शाखा अध्यक्ष नरेन्द्र सहगल, शाखा उपाध्यक्ष शेख जमील, विजय मालवीय, जी आर जरिया आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।