छत के रास्ते आये बदमाश, चोरी के बाद खिड़की से भागे-उद्योगपुरी में पारस नमकीन में दूसरी बार वारदात
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आगररोड उद्योगपुरी में शुक्रवार-शनिवार रात पारस नमकीन में चोरी की वारदात हो गई। सुबह पुलिस जांच में सामने आया कि चोर छत के रास्ते आये थे और खिड़की के रास्ते से भाग निकले। कुछ माह में चोरों ने दूसरी बार नमकीन फैक्ट्री में वारदात को अंजाम दिया है। रात में हुई वारदात के बाद आशंका जताई गई है कि चोर 2 से 3 की संख्या में हो सकते है। उद्योगपुरी में पारस नमकीन फैक्ट्री के कर्मचारी शनिवार सुबह जब काम के लिये पहुंचे तो उन्होने सामान बिखरा और केबिन टूटा देखा फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। फैक्ट्री में चोरी की खबर मिलने पर चिमनगंज पुलिस जांच के लिये पहुंची, इस दौरान फैक्ट्री में कैमरे लगे दिखाई दिये। प्रधान आरक्षक आशुतोष नागर ने कर्मचारियों से कैमरो का डीवीआर दिखाने को कहा, लेकिन डीवीआर गायब होना सामने आया। पुलिस ने आगे जांच शुरू की तो पता चला कि चोरों ने छत के रास्ते से आये थे, जिसके बाद शटर को तोड़कर अंदर घुसे और केबिन तोड़कर तलाशी ली। उसके बाद भागने के लिये फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी खिड़की तोड़कर भागे है। प्रधान आरक्षक नागर ने बताया कि फैक्ट्री संचालक पारस गादिया नायपुरा के निवासी है, जो परिवार के साथ राजस्थान भैरव मंदिर पूजन के लिये गये हुए है। जिनके लौटने पर चोरी गये सामान की जानकारी सामने आ पाएगी। चोरों का पता लगाने के लिये उद्योगपुरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। इधर फैक्ट्री कर्मचारियों ने बताया कि कुछ माह पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। उस दौरान हजारों रूपये बदमाश लेकर भागे थे। उस दौरान कैमरे में एक बदमाश दिखाई दिया था, जिसका पता अब तक नहीं लग पाया है।