बिजली बिल बकायादारों में सबसे ऊपर राजस्व मंत्री

ब्रह्मास्त्र भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राज्य बिजली विभाग द्वारा जारी किए गए बिजली के बिल की बकाएदारों की सूची में सबसे ऊपर है। सूची में सिर्फ ये ही नहीं बल्कि उनके बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत, कलेक्टर का बंगला, एसपी कार्यालय, कैंट के सीईओ सहित डॉक्टर, अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और कॉलोनाइजर का नाम भी शामिल है।
बिजली विभाग के अनुसार राजपूत ने सूची में टॉप किया है, उनके खिलाफ 84,388 रुपये बकाया है। इस लिस्ट में उनके भाई गुलाब सिंह पांचवें स्थान पर हैं। उसके खिलाफ 34,667 रुपये की राशि बकाया है।

Author: Dainik Awantika