20 आटो चालक को पकड़ा, 25 के मिले दस्तावेज
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। वृद्ध महिला के साथ आटो चालक द्वारा किये गये दुव्यवहार के बाद यातायात पुलिस ने आटो चालको की जांच शुरू कर दी है। यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर शहर में आटो चालको की जांच शुरू की गई है। टीआई दिलीपसिंह परिहार की टीम ने शनिवार को बेगमबाग, रेलवे स्टेशन, देवासगेट, बस स्टेंड के आसपास औचक चैकिंग शुरू की और आटो के दस्तावेज यूनिक नंबर, परमिट, बीमा फिटनेस सहित लायसेंस देखे। इस दौरान 25 आटो के दस्तावेज सही पाय गये। 20 आटो के दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हे जप्त किया गया है। डीएसपी कनपुरिया ने बताया कि पूर्व में भी चैकिंग अभियान चलाकर आटो चालको के साथ ई-रिक्शा चालको को हिदायत दी गई थी और यूनिक नबंर जारी किये थे। बावजूद एक बार फिर से आटो चालको की जांच का अभियान शुरू किया गया है।