यातायात में पदस्थ सैनिक पर युवको ने चढ़ाई बुलेट
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) यातायात में पदस्थ सैनिक पर रविवार दोपहर तीन युवको ने बुलेट चढ़ा दी। घटना में सैनिक घायल हुआ है, तीनों युवको को पीछा कर पकड़ा गया और माधवनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353 के साथ332, 294, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि गजेन्द्र पिता नाथुसिंह सिसौदिया निवासी इंदिरानगर नागझिरी यातायात में बतौर सैनिक के पद पर पदस्थ है। दोपहर में वह यातायात एएसआई सियाराम गौतम और टीम के फ्रीगंज ब्रिज के समीप डॉ. भोरास्कर क्लीनिक के सामने वाहन चैकिंग पाइंट पर ड्युटी कर रहा था। उसी दौरान ब्रिज से टॉवर की ओर आती एक बुलेट आती दिखाई दी। जिसके माडिफाइड सायलेंसर से पटाखे की आवाज आ रही थी। सैनिक ने उक्त बुलेट पर सवार तीन युवको को रोकने का प्रयास किया, बुलेट चालक ने रफ्तार तेज कर दी और सैनिक के पैर पर चढ़ता हुआ भागने का प्रयास करने लगा। सैनिक गजेन्द्र के घायल होने पर एएसआई गौतम, क्रेन चालक ने कुछ लोगों की मदद से भाग रहे बुलेट चालको का पीछा किया और पकड़ा। मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। माधवनगर थाने से बीट पार्टी मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लिया गया। सैनिक के घायल होने पर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बयान दर्ज तीनों युवको के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बुलेट चालक विनय पिता राजकुमार प्रजापत निवासी दरबार कोठी के पास आगर उसके साथी महिपाल पिता जितेन्द्रसिंह गेहलोत निवासी शास्त्रीनगर और अंकित पिता भरत पाटीदार निवासी स्टेशन रोड मक्सीरोड शाजापुर होना सामने आये है। तीनों को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।