भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम : 1 जनवरी से शुरू होंगी पुलिस की दो कोर्ट, जोन के बाहर के प्रकरणों की भी सुनवाई कर सकेंगे अफसर

ब्रह्मास्त्र भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने न्यायिक कार्य का विभाजन कर दिया है। शहर में फिलहाल इसके लिए दो एसीपी रहेंगे। एसीपी (ज्युडिशियल) यानी सीएसपी रैंक के अफसर। दोनों एसीपी की कोर्ट पुलिस मुख्यालय के सामने एसएएफ मुख्यालय में बनाई जा रही है। फिलहाल, दो ही कोर्ट से शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे कोर्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। आदेश के अनुसार डीसीपी-1 ( मतलब, एसपी) और डीसीपी-2 के क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के आईपीएस की धारा 107, 116 सीआरपीएस के प्रकरणों की सुनवाई एसीपी (न्यायिक कार्य-1) करेंगे। ऐसे ही डीसीपी-3 और डीसीपी-4 के क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 सीआरपीसी के प्रकरणों की सुनवाई एसीपी (न्यायिक कार्य-2) करेंगे।