दमदमा में होली जलाने की बात पर 2 युवको में विवाद
दैनिक अवंतिका(उज्जैन)
उज्जैन। दमदमा क्षेत्र में दमदमेश्वर महादेव मंदिर के सामने क्षेत्र के युवको ने होलिका दहन का आयोजन किया था। 25 मार्च की तडक़े होलिका दहन पहले करने की बात को लेकर शुभम पिता सुरेश अजमेरिया 18 वर्ष निवासी राजीवगांधीनगर और प्रदीप पिता बहादूरसिंह दायमा 19 वर्ष दमदमा के बीच विवाद हो गया। दोनों होली जलाना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच ताल-घूसे और चाकू चल गये। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। शुभम ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई और बताया कि मारपीट कर उसके साथ जाति सूचक शब्दो का उपयोग भी किया गया है। पुलिस ने एसी, एसटी एक्ट के साथ मापीट का प्रकरण दर्ज किया। प्रदीप दायमा ने भी शुभम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शुभम के घायल होने पर उसका मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।