खईके पान बनारस वाले गाने पर पुलिसकर्मियों ने लगाये ठुमके -थाना परिसर में मनाई गई होली, लाल-पीले दिखे अधिकारी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन)
उज्जैन। पुलिस ने मंगलवार को जमकर होली खेली। थाना परिसर में डीजे लगाए गये थे, जिस बजे खईके पान बनारस वाला गाना बजा तो सैनिक से लेकर एसआई तक ने ठुमके लगाए। थाना प्रभारी भी लाल-पीले दिखाई दिये। ऐसा ही रंग अब पुलिस को रंगपंचमी के दूसरे दिन दिखाई देगा। वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में रंग-गुलाल उड़ा दिखाई दिया।
शहर में सोमवार को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक पूरा करने के बाद मंगलवार को पुलिस पर गुलाल का रंग चढ़ता दिखाई दिया। सुबह से ही थानों में डीजे बजना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, पुलिस कर्मियों में होली का रंग चढ़ गया और ठुमके लगना शुरू हो गये। माधवनगर थाने में सैनिक से लेकर एसआई स्तर के अधिकारियों ने खईके पान बनारस वाला गाने पर ठुमके लगाये। पुलिस प्रतिवर्ष होली के दूसरे दिन रंगों की मस्ती में डूबी दिखाई देती है। थाना स्तर पर आयोजन रखा जाता है, चिमनगंज थाने में भी पुलिस गुलाल के साथ रंगों से होली खेलती दिखाई दी। पुलिस के साथ आसपास के लोग भी मस्ती में डूबे दिखाई दिये। वही थाने पर आने वाले लोगों को भी गुलाल लगाकर बधाई दी गई। नानाखेड़ा के पुलिसकर्मी वाटर पार्क पहुंचे थे, जहां जमकर पानी से होली खेली गई। नीलगंगा थाने पर भी गुलाल का रंग जमकर चढ़ा और पूरा स्टॉफ मस्ती में झूमता रहा। पुलिस को रंगों से सराबोर होता देख आसपास के लोग भी जमा हो गये थे। शहर के साथ ग्रामीण थानों पर होली खेली गई। पुलिस विभाग में होली-रंगपंचमी का पर्व दूसरे दिन ही मनाया जाता है। जिसमें आरक्षक से लेकर आईजी-एसपी तक एक रंग में रंगे नजर आते है। होली मनाने के बाद अब पुलिस विभाग में रंगपंचमी का पर्व भी दूसरे दिन ही मनाया जाएगा। जहां वरिष्ठ अधिकारी डीआरपी लाइन पहुंचेगें, वहीं पुलिसकर्मी थाना परिसर में ही रंगों की धमाल चौकड़ी मचाएगें।
00000000000