महाकाल के 100 व 200 ग्राम लड्डू पैकेट की कीमत अलग
– किलो में 300 रुपए के पर 100 ग्राम का 35 व 200 ग्राम का 70 में
– प्रसाद की नई कीमत बुधवार से ही विक्रय के लिए लागू कर दी गई
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के 100 व 200 ग्राम के पैकेट अलग कीमत में मिल रहे हैं। जबकि किलो में यहीं लड्डू 300 रुपए में विक्रय किए जा रहे हैं। दोनों तरह की प्रसाद की नई कीमतें मंदिर प्रबंध समिति ने लागू भी कर दी और काउंटरों से बढ़े हुए दामों में ही लोगों ने लड्डू प्रसाद खरीद रहे है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि प्रसाद की दो तरह की कीमत की व्यवस्था पुराने से समय से ही समिति के निर्णय अनुसार चली आ रही है। इसके पहले भी जब लड्डू प्रसाद 260 रुपए किलो में मिल रहा था तो 100 लड्डू पैकेट की कीमत 30 रुपए व 200 ग्राम लड्डू पैकेट की कीमत 60 रुपए थी। अब जब प्रतिकिलो के दाम 300 रुपए व आधा किलो के 150 रुपए किए गए है तो इसका 100 वाला पैकेट 35 रुपए का व 200 ग्राम का 70 रुपए में विक्रय किया जा रहा है।
100 ग्राम पैकेट में 2 और 200 ग्राम में 4 लड्डू आएंगे
100 ग्राम वाले पैकेट में 2 लड्डू व 200 ग्राम वाले पैकेट में 4 लड्डू आएंगे। दाम में वृद्धि करने का निर्णय समिति पूर्व में ही बैठक में ले चुकी थी। कलेक्टर के आदेश का इंतजार था। मंगलवार रात इसके आदेश जारी होते ही बुधवार से समिति ने नई दरें लागू कर दी।