अवंतिका पार्किंग में नागपुर के युवक से लूटा मोबाइल-पर्स -एएसआई को थाना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर रोका
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बीती रात रेलवे स्टेशन अवंतिका पार्किंग में नागपुर के युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया गया। वारदात की खबर मिलने पर देवासगेट थाना एएसआई पहुंचे तो पार्किंग वालों ने थाना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। जीआरपी ने मामले में युवक की शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा का इजाफा किया है। देवासगेट थाना एएसआई राधेश्याम आवलिया ने बताया कि मंगलवार रात डायल हंड्रेड पर पाइंट मिला था कि रेलवे स्टेशन अवंतिका पार्किंग में युवक के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है। पाइंट मिलने पर वह अवंतिका पार्किंग पहुंचे, जहां जांच के दौरान सामने आया कि युवक नागपुर का रहने वाला कुणाल बमने है, जो रात होने पर पार्किंग के फुटपाट पर सो गया था, उसी दौरान उसके साथ कुछ युवको ने मारपीट की और जेब से पर्स मोबाइल भी छीन लिया। पर्स में पांच हजार रूपये रखे हुए है। एएसआई ने उसके साथ मारपीट करने वाले युवको का पकडऩे का प्रयास किया तो वह पार्किंग से जुड़े होना सामने आये। उनका कहना था कि यह क्षेत्र देवासगेट थाने की सीमा में नहीं आता है। युवको ने एएसआई के साथ झूमाझटकी का प्रयास किया। पुलिसकर्मी के साथ विवाद की खबर मिलते ही देवासगेट टीआई कुशलसिंह रावत, जीआरपी टीआई मोतीराम चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल को आता देख युवक भाग निकले। जीआरपी टीआई ने बताया कि नागपुर के युवक की शिकायत पर चार से पांच लोगों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं मामले में पुलिसकर्मी के साथ हुई झूमाझटकी के चलते शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353 भी बढ़ाई गई है। घटनास्थल से फरार हुए आरोपियों की तलाश में रात को ही दबिश दी गई थी। लेकिन गिरफ्त में नहीं आ सके। इधर पार्किंग के ऑनर पुष्पेन्द्र का कहना था कि कुछ युवक शराब पी रहे थे। उन्हे जाने के लिये कहा। वहीं देवासगेट थाने से आया पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में था। उसके द्वारा पार्किंग कर्मियों से अभद्रता की गई है।