10 तोला के आभूषण, 25 हजार नगद चोरी तिरूपति डायमंड कालोनी में चोरों ने तोड़ मकान का ताला
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर एक बार फिर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बुधवार शाम सामने आई वारदात के बाद पुलिस और फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच के लिये मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखने पर रात 1.21 से 2.14 बजे तक 2 बदमाश आते-जाते दिखाई दिये है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर तिरूपति डायमंड कालोनी में टीवीएस कंपनी में ट्रेक्टर फायनेंस का काम करने वाले मैनेजर जितेन्द्र पिता ईश्वरसिंह राठौर का मकान बना हुआ है। मंगलवार शाम वह मकान का ताला लगाकर कानीपुरा मार्ग तिरूपतिधाम अपने ससुराल चला गया था। बुधवार शाम आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला देखा, लेकिन परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दिया तो उन्होने जितेन्द्र उर्फ जीत को मोबाइल पर सूचना दी। जितेन्द्र तत्काल तिरूपति डायमंड पहुंचा, घर का सामान बिखरा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जितेन्द्र के अनुसार चोरों ने मेनगेट का ताला तोडऩे के बाद अंदर दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा है। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद अलमारी में रखे 8 से 10 तोला वजनी सोने के आभूषण और 25 हजार रूपये नगद चोरी किये है। पुलिस के साथ फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंची थी, जांच के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिये रात 10 बजे थाने बुलाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे है। जिसमें 2 बदमाश दिखाई दे रहे है। एक के हाथ में चाकू जैसा हथियार भी दिखाई दे रहा है। बदमाश करीब 40 से 45 मिनट तक कालोनी में घूमते दिखाई दिये है।