शांति समिति की बैठक में उठाई गांव की समस्याएं
जगोटी। आगामी पर्वों व लोकसभा चुनावों के संदर्भ में बुधवार को ग्राम पंचायत जगोटी में शान्ति समिति की बैठक आईपीएस राहुल देशमुख की अध्यक्षता में हुई। आदर्श आचार संहिता के पालन व सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने पर चर्चा हुई। सहायक निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बंदेवार ने कानून व शांति व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। ग्रामीणों ने मुख्य बाजार में मेन रोड पर बेतरतीब ढंग से हाथ थेला गाड़ी व वाहनों के जमावड़े से संभावित हादसों को लेकर हस्तक्षेप का आग्रह किया गया। सरपंच राहुल मुकाती, जनपद सदस्य जगदीश पंवार, अनंत शर्मा, महेंद्र आंजना, दिनेश वर्मा ने भी सुझाव दिए। इस अवसर पर बीट प्रभारी अशोक बैरागी, ग्रामीण जन मेहरबान सिंह ठाकुर, सुनील पंवार, राजेश पटेल, नरेंद्र जाट , राकेश प्रजापति आदि मौजूद थे। आभार पंचायत सचिव दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया।