बड़गावा में शिव मंदिर पर हुआ चूल का आयोजन, सुख समृद्धि की कामना
रुनिजा। होलिका दहन के दूसरे दिन से माता मन्दिर व शिव मंदिर पर चुल चलने के आयोजन प्रारंभ हो जाते जो ग्यारस तक चलते रहते हैं। बड़गाँवा में भी होलिका दहन के बाद धुलेटी के रोज दिन भर रंग गुलाल से होली खेलने के बाद शाम कोचुल का आयोजन होता है। इस बार भी ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के पर्व पर चूल का कार्यक्रम रखा गया जिसमे छोटे छोटे बच्चे महिला पुरुष सभी ने हर हर महादेव के जय घोष के साथ धधकते अंगारे पर चलकर भगवान शिव को जल चढ़ाकर दर्शन किये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़गाँवा के सरपंच गोपाल मामा धाकड़ ने भी चूल चलकर भोले नाथ को जल चढ़ाकर देश , प्रदेश , गाँव मे सूख, शान्ति ,व सम्रद्धि की कामना की।