एक हजार से ज्यादा स्थानों पर आपदा प्रबंधन की कमियां पाई
दैनिक अवन्तिका इंदौर
बढ़ते इंदौर महानगर में आपदा प्रबंधन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन अब फायर एनओसी को लेकर बहुमंजिला भवनों की जांच की योजना बना रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जी प्लस थ्री के भवनों का डाटा एकत्रित करने पर पता लगा हैं कि एक हजार से ज्यादा ऐसे स्थान हैं जहां आपदा प्रबंधन की कमियां पाई गई हैं। इसके लिए फायर डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। समय अवधि में यदि सुधार कार्य हो जाता है, तो वहां की जांच की जाएगी। यदि नियम अनुसार सुविधा नहीं की जाती तो भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।