आटो चालक ने रस्सी के फंदे से लगाई फांसी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नगर कोट माता मंदिर के समीप रहने वाले आटो चालक राहुल पिता धन्नालाल खटिक 26 वर्ष ने गुरूवार शाम घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे लटका देखा तो उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। मामले की जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक सुनील परमार मामले की जांच के लिये नगर कोट माता मंदिर मृतक के घर पहुंचे। जहां से उसका मोबाइल जब्त कर जांच में लिया गया, वहीं फंदे की रस्सी बरामद की गई। प्रधान आरक्षक परमार के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। मृतक अविवाहित था, वह मां और छोटे भाई के साथ रहता था। मां खाना बनाने का काम करती है। उसका एक बड़ा भाई भी है, जो शादी होने पर अलग रहने चला गया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के बयान दर्ज फांसी लगाने का कारण पता किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika