नियमों का उल्लंघन करते मिले 36 वाहन चालक
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को पुलिस ने चिन्हित स्थानों पर पाइंट लगाकर 36 वाहन चालको को पकड़ा। जो नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना दस्तावेजों के पाये गये। सभी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 12 हजार 200 रूपये शुल्क वसूला गया है। पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ भी की जा रही है। जिनके खिलाफ धारा 185 का प्रकरण दर्ज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।