बांग्लादेश में फेरी में आग से 27 की मौत, 100 घायल

ब्रह्मास्त्र झलकोटी। बांग्लादेश के झलकोटी जिले में शुक्रवार सुबह एक फेरी में आग लग गई। आग लगने से फेरी में सवार 27 लोगों की मौत हो गई है और 100 लोग घायल हो गए हैं। झलोकाटी जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद नजमुल आलम ने बताया कि फेरी में करीब 1,000 लोग सवार थे और फेरी ढाका से बरगुना जिले की तरफ जा रही थी। हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 200 किमी की दूरी पर हुआ।

Author: Dainik Awantika