तल्लेरा फार्म हाउस पर हुआ होली उत्सव रंगलीला का आयोजन

उज्जैन। जे.सी.आई. उज्जैन के द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर होली उत्सव रंगलीला का आयोजन देवास रोड स्थित तल्लेरा फार्म हाउस पर बड़ी घूम धाम से पारिवारिक माहोल में किया गया।

इस अवसर पर संस्था संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता,संरक्षक मनीष दुग्गड ,आनंद जड़िया ,अध्यक्ष अभिषेक मित्तल,सचिव आलोक ऐरन,एवम समस्त बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग आयोजनों की व्यवस्था की गई इस अवसर पर समस्त जेसीआई सदस्य परिवार सहित उपस्तित होकर आयोजन का लुफ्त उठाया।

Author: Dainik Awantika