जिला न्यायालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


मण्डलेश्वर (निप्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय खरगोंन के सहयोग से ए डी आर सेंटर जिला कोर्ट मण्डलेश्वर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि चिकित्सको को मेडिसिन को लेकर जो गलतफहमियां आम लोगो मे होती है उसे दूर करना चाहिये मरीजो को दवाइयों के साइट इफेक्ट भी बताना चाहिये। स्वस्थ्य व्यक्ति को भी अपनी जांच समय समय पर कराना चाहिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर के डॉ बी एल लछेटा ने कहा कि हर व्यक्ति को रूटीन चेक अप जरूर करवाना चाहिये खून पतला करने की और कोलेस्ट्रोल कंट्रोल की दवाई लेने के बाद जांच भी कराना चाहिय । स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन तेज कदमो से 30 मिनट चलना जरूरी है । कोरोना काल मे एलोपैथी ने बेस्ट रिजल्ट दिए है । किसी भी दवाई की सही मात्रा निर्धारित समय तक जरूर ले खुद डॉक्टर न बने नही मेडिकल स्टोर या कम्पाउंडर को डॉक्टर न समझे । दवाई डॉक्टर की सलाह से ही ले। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय फुलेरिया ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को भी 40 की उम्र के बाद बी पी सुगर के साथ आँखों की जांच भी करवाना चाहिये शुगर बीपी वालो की आँखे प्रभावित होती है।विशेष न्यायाधीश शमरोज खान ने कहा कि किसी भी बीमारी को उसकी प्रारम्भिक अवस्था मे पता लगने से उपचार सही तरीके से हो सकता है इसलिये स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र पटेल ने शिविर की जानकारी देते हुए सभी न्यायाधीश गण डॉक्टर्स पेरामेडिकल टीम का स्वागत किया। मेडिकल टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय फुलेरिया ने नेत्र चिकित्सा सहायक महेश पाटीदार हिमांशु पाटीदार डेंटिस्ट डॉ दयाराम कन्नौजे डॉ अरुण पाटीदार पैरामेडिकल स्टाफ में नरेन्द्र पटेल मालती गोयल सी एच ओ सुश्री अलका वानखेड़े दीपाली जाधव संगीता कटारे दिनेश चैहान श्याम सोलंकी ने कुल 129 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती मैरी मार्ग्रेट फ्रांसिस डेविड जिला न्यायाधीश भगवानदास राठौड़ जिला न्यायाधीश हेमराज सनोडिया जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी सिविल जज महेंद्र सिंह शासकीय अभिभाषक सचिन्द्र उपाध्याय जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कार्तिक जोशी अधिवक्ता संघ सचिव अजय कुमार वर्मा लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता रूपेश शर्मा निशा कौशल सहित न्यायिक कर्मचारीगण पैरामेडीकल स्टाॅफ पैरालीगल वालेंटियर्स दुर्गेश कुमार राजदीप जोजु मुरियाडन सुमित भालेकर सोनू शाह अरुण केवट श्रीमती सारिका जैन रीतू वर्मा हिमांशी कुशवाह नेहा बाथवे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर