आरपीएफ आरक्षक पर युवको ने किया पथराव
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ड्युटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक पर बीती रात 2 युवको ने पथराव कर दिया। आरक्षक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया। आरपीएफ ने मामले में पथराव करने वाले युवको के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
आरपीएफ एसआई यशपाल सिंह ने बताया कि आरक्षक पवन पिता चंदनसिंह परमार की रंगपंचमी की रात यार्ड में तैनाती थी। वह ड्युटी कर रहा था, उसी दौरान यार्ड में पटरियों पर अंधेरे में कुछ युवक बैठे दिखाई दिये। वह युवको को पटरी पर बैठने के दौरान दुर्घटना होने की समझाईश देने के लिये पहुंचा। युवक शराब पी रहे थे। जिन्हे पटरियों से उठाने और भगाने का प्रयास किया तो दो युवको ने झूमाझटकी शुरू कर दी। आरक्षक ने दोनों को पकडऩे और थाने लाने का प्रयास किया, लेकिन पथराव कर भाग निकले। आरक्षक पत्थर लगने से घायल हो गया था। मामले की खबर मिलने पर थाना पुलिस यार्ड पहुंची और आरक्षक को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। जिसकी शिकायत पर 2 युवको के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।