गिरोह का पता लगाने के लिये उज्जैन लाएगी पुलिस इंदौर में पकड़ाया वृद्धों को झांसा देकर अंगूठियां ठगने वाला बदमाश
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पता पूछने और नागा साधु के दर्शन करने का झांसा देकर वृद्धों की अंगूठियां ठगने वाले गिरोह का एक बदमाश इंदौर में पकड़ा गया है। बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर नागझिरी और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में दो वारदातों का अंजाम दिया था। जल्द उज्जैन पुलिस बदमाश को पूछताछ के लिये लाएगी और गिरोह का सुराग तलाशेगी।16 दिसंबर 2023 को नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवासा में विक्रम विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त नगजीराम पिता घीसाजी झाला 74 वर्ष शाम के समय ढहने के निकले थे। मेनरोड पर एक कार उनके पास आकर रूकी और चालक ने रास्ता पूछा। नगजीराम ने पता बताया और आगे बढ़ गये। तभी चालक ने कहा कि कार में नागा साधु बैठे है, दर्शन तो कर लो। सेवानिवृत्त झाला धार्मिक प्रवृति के थे। उन्होने कार में अंदर देखा तो नागा साधु बैठा था, उसने आशीर्वाद देने के अपना हाथ बाहर निकाला और नगजीराम के दोनों हाथ पकड़कर बात करने लगा। कुछ देर बाद ही कार आगे बढ़ गई। कुछ देर बाद उन्होने हाथ की उंगली में सोने की अंगूठी देखी तो गायब थी। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की, कार इंदौर की ओर जाती दिखाई दी, लेकिन नंबर नहीं होने पर सुराग नहीं मिल पाया। तीन माह बाद ऐसी ही वारदात 7 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा नानाखेड़ा क्षेत्र में सुबह के समय हुई। राजीवगांधी नगर मालनवासा में रहने वाले सेवानिवृत्त एसआई राजेन्द्र प्रसाद पिता स्व.बाबूराम श्रीवास मार्निंग वॉक पर निकले थे। वह डी मार्ट से होते हुए घर की ओर जा रहे थे,उसी दौरान कार आकर रूकी और महाकाल मंदिर जाने का रास्ता पूछा। राजेन्द्र प्रसााद श्रीवास ने रास्ता बता दिया, तभी चालक ने वहीं झांसा दिया और नागा साधु के होने की बात कहीं। साधु ने आशीर्वाद दिया और कहा कि धन की कोई कमी नहीं होगी। अपनी अंगूठियां मुझे दो, मैं मंत्र से सिद्ध कर देता हूं। सेवानिवृत्त एसआई कुछ समझ नहीं पाये और उन्होने अपने हाथ में पहनी 5-5 ग्राम की अंगूठी उसे थमा दी। तभी कार तेजगति से निकल गई। नानाखेड़ा पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की। 28 मार्च को इंदौर एरोड्रम थना पुलिस ने अपने यहां हुई इसी तरह की लूट के मामले में एक बदमाश को हिरासत में ले लिया। जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई तो उज्जैन में हुई वारदातों का भी पता चल गया। नानाखेड़ा पुलिस ने अपने यहां हुई वारदात में 29 मार्च की रात सेवानिवृत्त एसआई के साथ हुई वारदात का प्रकरण दर्ज कर लिया। नागझिरी थाना पुलिस भी एक्टिव हो गई। इंदौर पुलिस से संपर्क किया जा चुका है। जिसका रिमांड खत्म होने पर नागझिरी-नानाखेड़ा पुलिस बदमाश का न्यायालय से प्रोटेक्श रिमांड मांगेगी और पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जाएगा। उसके बाद गिरोह का पता लगाकर ठगी गई अंगूठियां बरामद की जाएगी।