ग्राम सुरासा में मुनीम ढाबा पर परोसी जा रही थी शराब
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) रंगपंचमी में शराब दुकाने बंद थी, बावजूद आगररोड ग्राम सुरासा में मुनीम ढाबा पर शराब परोसी जा रही थी। चिमनगंज पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दबिश मारी। जहां से 14 बोतल हंटर बीयर, 15 क्वार्टर देशी शराब, 24 केन बोल्ट बीयर की बरामद की गई। एसआई संजय मंडलोई ने बताया कि ढाबे का कामकाज संभालने वाला कमल चौहान मौके से फरार हो गया था। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध शराब मामले में घट्टिया थाना पुलिस ने ग्राम गुराडिया गुर्जर पंचायत भवन के सामने से सर्चिंग के दौरान दिनेश बोड़ाना को पकड़ा। जिसके पास से दो पटी देशी शराब, 16 क्वार्टर रायल सिलेक्ट व्हिस्की के बरामद किये। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा रंगपंचमी पर अवैध शराब बेचने के लिये लाई गई थी। गौरतलब हो कि आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद से जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।