दरगाह को दिया जा रहा था मजिस्द का स्वरूप
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सांसद कार्यालय से कुछ दूरी पर बनी दरगाह को मस्जिद का स्वरूप दिये जाने की तैयारी कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। हिन्दूवादी संगठन ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को दर्ज कराई। उसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण कार्य को हटाने की कार्रवाई की।माधवनगर थाना क्षेत्र में सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय से कुछ दूरी पर वर्षो पुरानी मैगजीन शाह बाबा की दरगाह बनी हुई है। जहां पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था। दरगाह के पास अवैध गुमटी लगाकर गैरेज भी संचालित किया जाने लगा था। दरगाह का मस्जिद का स्वरूप दिये जाने की खबर हिन्दूवादी संगठन को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर निगम को निर्माण संबंधित जानकरी लेने को कहा गया। जोन क्रमांक 4 की टीम भवन अधिकारी राजकुमार राठौर के नेतृत्व में पहुंची। दरगाह के आसपास लोहे के एंगल से 8 पिल्लर खड़े कर लिये गये थे। सिर्फ शेड लगाना बाकी रह गया था। निर्माण बिना अनुमति होने पर पुलिस बल की मौजूदगी में हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं अवैध रूप से लगाई गई गुमटी को निगम की अतिक्रमण गैंग ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निर्माण करने वाले अपने हाथों से एंगल खोलते नजर आये। पुलिस की मौजूदगी होने पर किसी ने विरोध भी दर्ज नहीं कराया और कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कर लिया गया।