रात 8.30 बजे मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
उज्जैन। ईसाई समाज ने शुक्रवार को रात 8.30 बजे प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की आराधना कर एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी। रात 11 बजे से लागू होने वाले कोरोना नाइट कफ्र्यू से पहले ही समाजजन अपने घरों को लौट गये थे। प्रतिवर्ष 24-25 दिसंबर की रात देवासरोड स्थित मारिया नगर कैथोलिक चर्च में रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका में प्रशासन ने रात 11 बजे से नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया है। जिसके चलते समाजजनों ने रात 8.30 बजे ही जन्मोत्सव की विधि को पूरा कर लिया। शाम 7.30 बजे से चर्च में आराधना की शुरुआत हो गई थी। 8. 15 मिनिट पर धर्माध्यक्ष डॉ. सेबास्टियन वडक्केल बालक यीशु की प्रतिमा हाथों में लेकर चर्च भवन से बाहर आये और परिसर में अग्नि प्रज्जवलित कर यीशु के जन्मोत्सव की परंम्परा को पूरा किया। रात 9.30 बजे तक प्रार्थना सभा को पूरा करने के बाद जन्मोत्सव का केक काटा गया और एक-दूसरे का क्रिसमस पर्व की बधाईयां दी गई। इस दौरान प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए समाजजन चर्च परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर खड़े दिखाई दिये। पूरा कार्यक्रम सादगी के साथ किया गया।