भाजपा प्रत्याशी नागर ने ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

सुसनेर। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर ने सुसनेर मंडल के ग्राम माणा व पायली में जन सम्पर्क किया गया। इस अवसर पर सोयत मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गुंलावदा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग,कार्यालय प्रभारी राकेश जैन, कार्यालय सहप्रभारी मुकेश हरदेनिया, रवि टेलर,देवकरण मीना,गोवर्धन रातड़िया,किशोर राठौर,सीताराम पाटीदार,भेरूलाल मीना,गिरिराज पाटीदार,विष्णु पाटीदार, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika