अनदेखी के कारण परेशान हुए किसान
तराना। समर्थन मूल्य केंद्र पर उपज की बिक्री करने आए किसान परेशान हो रहे हैं।सोमवार सुबह से ही कृषि उपज मंडी परिसर में किसने ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। तहसील मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम कनसिया से आए किसान नरेंद्र देथलिया ने बताया कि में सरसों की बिक्री के लिए आया हूं मेरे द्वारा 27 मार्च को 1 अप्रैल के लिए स्लॉट बुक कर लिया गया था। लेकिन शाम 6 बजे तक मेरी उपज की खरीदी नहीं हो सकी। कृषि उपज मंडी परिसर में करीब 25 से 30 ट्राली के किसान परेशान हो रहे हैं।वहीं मौजूद किसानों ने बताया कि इसमें से कुछ ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेकर आए हैं।
इसका प्रतिदिन किराया 1500 से 2000 का है।यदि आज सोमवार को खरीदी नहीं होती है तो अगले दिन मंगलवार का भी किराया देना होगा। इसके अलावा दिन भर में जो परेशानी भी उठानी पड़ी।साथ ही ग्राम कोदड़ी खेड़ा से किसान श्यामलाल, कनासिया से सचिन मंडलोई,विष्णु प्रसाद आदि किसानों की यही परेशानिया रही। किसानों ने बताया कि जब उपज खरीदी के लिए प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं थी तब उन्हें बुला ही क्यों।उपज मंडी परिसर में उपस्थित किसानों ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे तक बारदान नही आए थे। साथ ही किसानों को बताया कि अब मंगलवार को खरीदी की जाएगी।
मामले में एसडीएम राजेश बोरासी ने बताया कि
बारदान जो आया था उसमें कुछ खराबी आई थी महिदपुर से अन्य बारदान मांगे गए हैं।