महाकाल मंदिर में शयन आरती में प्रवेश के नाम पर छत्तीसगढ़ की महिला श्रद्धालु को ठगा
महाकाल मंदिर में शयन आरती में प्रवेश के नाम पर छत्तीसगढ़ की महिला श्रद्धालु को ठगा
क्रिस्टल कंपनी के दो सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालु से 1 हजार रुपए ले लिए
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
उज्जैन। महाकाल मंदिर में रात में होने वाली शयन आरती में पहली बार प्रवेश के नाम पर किसी श्रद्धालु से रुपए लेने का मामला सामने आया है। मंदिर में कार्यरत निजी कंपनी क्रिस्टल के दो सुरक्षा गार्डों ने यह हरकत की। दोनों गार्डों ने महिला श्रद्धालु से दर्शन कराने के नाम पर ही 1 हजार रुपए ले लिए।अब तक तो महाकाल मंदिर में भस्मारती में अनुमति दिलाने प्रवेश करने व दर्शन के नाम पर रुपए लेने के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन शयन आरती में प्रवेश व दर्शन का मामला पहली बार आया है। महिला श्रद्धालु तुलेश्वरी पति घनश्याम साहू छत्तीसगढ़ दुर्ग के रिसाली सेक्टर की निवासी है। जो शयन आरती देखना चाहती थी। उससे मंदिर के दो निजी सुरक्षा गार्डों ने एक हजार रुपए में ले लिए। जब ठीक से दर्शन नहीं हुए तो महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत महाकाल के कार्यालय में जाकर की। इसके बाद समिति के अधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत के बाद श्रद्धालु ने महाकाल थाना पुलिस को अपने साथ हुई घटना बताई तो पुलिस ने मंदिर के दोनों सुरक्षा गार्डों के खिलाफ एमआईआर दर्ज की।
बहन के साथ मंदिर आई आगे बैठाने के नाम पर लिए रुपए गेट पर ही छोड़कर चला गया
महिला ने शिकायत में बताया कि वह उसकी बहन जानकी व अन्य लोगों के साथ 28 मार्च को उज्जैन आई थी और भगवान महाकाल के दर्शन के लिए गई थी। जहां रात करीब 10 बजे उन्हें शयन आरती के दर्शन करने थे। मंदिर में मिले सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा ने उनसे कहा था कि वह आरती में आगे बैठाकर दर्शन करवा देगा। इसके लिए 1 हजार रुपए लगेंगे। महिला ने सुरक्षा गार्ड व उसके एक और साथी पंकज कारपेंटर को फोन पे कर 500- 500 रुपए की दक्षिणा डाल दी थी। लेकिन जब गार्ड सुनील महिला को बाहर के गेट से ही छोड़कर चला गया तो वह भड़क गई और बाद में शिकायत दर्ज कराई थी। महाकाल थाना पुलिस ने दोनों सिक्युरिटी गार्ड के खिलाफ अपराध क्रमांक 161/24 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ReplyForward
|