परिवार पर रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने किया हमला
उज्जैन। रास्ते से निकलने के विवाद में मंगलवार सुबह पडोसियों ने परिवार पर हमला कर दिया। चार लोगों के घायल होने पर पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूर्व में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था।चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्बापिपलिया में चौधरी और प्रजापत परिवार के डेढ़ साल से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार सुबह चौधरी परिवार का जितेन्द्र पिता जगदीश 34 वर्ष, लोकेन्द्र पिता जगदीश 32 वर्ष, ओमप्रकाश पिता राधेश्याम 38 वर्ष और पूजा पति जितेन्द्र चौधरी 32 वर्ष गेहूं की कटाई चलने पर खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान प्रजापत परिवार के राजेश, धर्मेन्द्र, चेतन, गौरव,नीरज और गौतम ने चारों को घेर लिया और आम रास्ते से निकलने की बात पर फावड़े-तलवार से हमला कर दिया। चौधरी परिवार अचानक हुए हमले में बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी, परिजन चारों को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हे उपचार के लिये भर्ती किया। पुलिस ने घायलों के बयान लेने के बाद मामले में धारा 341, 324, 323, 294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया है। घायलों का कहना था कि सालभर पहले भी विवाद हुआ था। जिसमें समझौता हो गया था। लेकिन एक बार फिर प्रजापत परिवार ने विवाद करते हुए हमला किया है।