मैरिज गार्डन से बाइक चोरी करने वाला पकड़ाया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एक माह पहले इंदौररोड डी-मार्ट के सामने अर्जन मैरिज गाड़ी के बाहर से तराना के रहने वाले युवक की बाइक चोरी हो गई थी। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। गार्डन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये थे। जिसमें एक युवक बाइक लेकर जाता दिखाई दिया था। उसकी पहचान के प्रयास लगातार किये जा रहे थे। बुधवार को प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी को जानकारी मिली कि उक्त बाइक लेकर जाने वाला युवक नरवर थाना क्षेत्र के दताना मताना का रहने वाला लखन परमार है, जिसके पास बाइक मिल सकती है। प्रधान आरक्षक दताना-मताना पहुंचा और लखन परमार की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। जिसे थाने लाकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई। प्रधान आरक्षक के अनुसार आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया। वहीं उसका अपराधिक रिकार्ड भी सामने नहीं आया। जिसे न्यायालय में पेश किया है।

Author: Dainik Awantika