चैकिंग में मिले 4 लाख कीमत के चांदी से बने आभूषण-रात 2 बजे पुलिस ने पूछताछ के बाद की बरामदगी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता में चिमनगंज पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए मंगलवार-बुधवार रात चैकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों से 4 लाख कीमत के चांदी से बने आभूषण बरामद किये है। दोनों व्यक्ति आभूषण इंदौर से आगर की ओर लेकर जा रहे थे। जिसे राजकोष में जमा किया गया है।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शहर में दिन-रात वाहनों की चैकिंग अभियान की शुरूआत पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा शुरू कर दी गई। बीती रात 2 बजे से 4 बजे तक मकोडियाआम चौराहा पर चिमनगंज थाना पुलिस ने पाइंट लगाया था। एएसआई दिनेश सरोठिया, प्रधान आरक्षक महेश बैस, आरक्षक राघव गुर्जर वाहनों की चैकिंग में लगे थे। तभी बिना नबंर की रायल एन्फिल्ड बुलेट पर 2 व्यक्ति उज्जैन से आगर की ओर जाते दिखाई दिये। चैकिंग पाइंट पर उन्हे रोका गया। वाहन के दस्तावेज मांगे गये। रजिस्टे्रशन कार्ड से बुलेट का नबंर एमपी 70 एम 9999 होना सामने आया। उनके पास मौजूद झोले की तलाशी लेने पर चांदी की पोली कड़ी 35 नग भरी होना सामने आई। दोनों को थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई तो उन्होने अपने नाम विजेन्द्र पिता राजकुमार सोनी और अमन पिता गोपाल सोनी निवासी सुसनेर आगर मालवा होना और आभूषण की दुकान संचालित करना बताया। आभूषण इंदौर से लाना कबूल किया। जिसके दस्तावेज नहीं होने पर मामले की सूचना डीआरपी लाइन स्थित एफएसटी टीम को दी। तड़के एफएसटी अधिकारी एएसआई चंद्र बहादूरसिंह भदौरिया, आरक्षक राजपाल, अनिकेत, पंकज सुग्रिव, राहल और राजेन्द्र चिमनगंज थाने पहुंचे। जहां आभूषण 9 किलो से अधिक और 4 लाख कीमत के होना सामने आने पर जप्ती की कार्रवाई की गई। गौरतलब हो कि कुछ माह पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने चैकिंग अभियान में करोड़ों के आभूषणों के साथ लाखों की नगदी जप्त करने की कार्रवाई की थी। एक बार फिर लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता में पुलिस को चैकिंग अभियान शुरू हो चुका है।