जामा मस्जिद में रोजे इख़्तार का आयोजन

सुसनेर। नरबदिया नाले मे स्थित नगर की प्रमुख मस्जिद जामा मस्जिद मे क्षेत्रीय विधायक भेरूसिंह बापू द्वारा रोजे रखने वालो के लिए रोजे इख़्तार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह, अर्जुन सिंह गोपालपुरा, बाबुलाल बंसिया, राणा चितरंजन सिंह, चतुर्भुजदास भूतडा, सहित अनेक कांग्रेस नेता शामिल थे।

Author: Dainik Awantika