बोलेरो से हुई ट्रेक्टर-ट्राली की भिडंत, चालक की मौत
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बीती रात बोलेरो और टे्रक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई, उसका साथी घायल हो गया। पुलिस बमुश्किल ट्रेक्टर के स्टेरिंग में फंसे चालक का शव बाहर निकाला। राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि रात 1 बजे के लगभग पलवा फंटा पर बोलेरो और ट्रेक्टर-ट्राली के बीच भिड़ंत हो गई थी। ट्रेक्टर पलटी खा गया था। जिसके स्टेरिंग में फंसने से चालक की मौके पर मौत हो गई थी। उसका एक साथी घायल हुआ था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बमुश्किल क्रेन की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक नागूसिंह पिता बालूसिंह ठाकुर 24 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा गुडवास तनोडिया का रहने वाला है। घायल पंकज है। दोनों नागूसिंह की बहन के यहां ग्राम रलायता में ट्रेक्टर-ट्राली से ईंट लेकर आये थे। जहां से वापस रात में तनोडिया लौट रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार बोलेरो का चालक भी घायल हुआ है। जिसे मौके से कुछ लोग पहले ही अस्पताल लेकर जा चुके थे। जानकारी सामने आई है कि उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना ऐसे स्थान पर हुई थी जो उज्जैन-आगर का हाइवे मार्ग लगता है। जिसके चलते रात 3 बजे तक दुर्घटनास्थल वाहनों को मौके से हटाने में वक्त लगा गया। अगर मार्ग से दोनों वाहनों को नहीं हटाया जाता तो लंबा जाम लग सकता था। दुर्घटना के बाद बाइक में लगी आग राघवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार-गुरुवार रात कार और बाइक की भिड़ंत होने का मामला भी सामने आया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार के अनुसार दोनों वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में बाइक का पेट्रोल टैंक ब्लास्ट हो गया था इसके बाद बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायल हुआ है गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। बाइक चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार की तलाश की जा रही है।