थ्रेशर मशीन खदान पर छत्तीगढ़ के युवक ने लगाई फांसी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) काम की तलाश में छत्तीसगढ़ से आये युवक ने बीती रात फांसी लगा ली। सुबह भाई ने उसका शव फंदे पर लटका देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। भाई शव लेकर बिलासपुर चला गया। घट्टिया थाना एसआई अलकेश डांगे ने बताया कि ग्राम गुनाई में श्री विजय कंट्रक्शन नाम से थ्रेशर मशीन खदान है। जहां बने कमरे में मुकेश पिता ओमप्रकाश कासीपुरी 30 वर्ष का शव फंदे पर लटका होने की सूचना गुरूवार सुबह मिली थी। मौके पर पहुंच शव फंदे से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के साथ उसका भाई दिनेश था। जिसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कुलवीरा के रहने वाले है। 8 दिन पहले ही काम की तलाश में आये थे। भाई दिन में और वह रात में खदान पर काम कर रहा था। बुधवार शाम भाई काम से लौट आया था। वह रात में काम पर गया और सुबह लौटकर आया तो मुकेश फंदे पर लटका मिला। उसका विवाह नहीं हुआ था। दिनेश का कहना था कि सबकुछ ठीक था। उसने फांसी क्यों लगाई पता नहीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव भाई के सुपुर्द कर दिया। जिसे दोपहर में वह बिलासपुर लेकर रवाना हुआ है।