प्रभु यीशु का जन्मोत्सव नाइट कर्फ्यू लगने से पहले मनाया : रात 12 की जगह 9 बजे ही केक काट लिया केक
उज्जैन | ईसाई समुदाय ने कोरोना के नाइट कर्फ्यू के कारण रात 12 बजे मनाया जाने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सव नाइट कर्फ्यू लगने से पहले मना लिया। देवास रोड स्थित चर्च में समाजजनों की मौजूदगी में बिशप सेबास्टियन वड्क्कल व धर्माचार्यों ने प्रभु यीशु के जन्म की प्रक्रिया पूरी की। सभी धार्मिक अनुष्ठान नाइट कर्फ्यू लागू होने के पहले समाप्त किए गए। शुक्रवार रात से ही नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू होने से मसीह मंदिर ट्रस्ट ने भी रात 12 बजे होने वाली केक काटने की रस्म रात 9 बजे पूरी की।