मप्र में गठबंधन को “झटका” खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त

खजुराहो। नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त कर दिया।

अब खजुराहो में सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ही अकेले रह गए। समझौते के चलते कॉंग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी।

Author: Dainik Awantika