मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता की गई आयोजित

रुनिजा। लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार भी निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार शासन प्रशासन स्तर पर विभिन्न नवाचार किया जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंर्तग महिला बाल विकास विभाग परियोजना क्रमांक 1 के अंतर्गत परियोजना अधिकारी ए के परिहार के मार्गदर्शन 4 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आंगनबाड़ी के सभी केदो पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसके अंर्तगत रुनिजा सेक्टर की रुनिजा, माधवपुरा, गजनी खेड़ी, मसवाडीया, सुंदराबाद, जलोद संजर, बालोदा लक्खा, बलौदा कोरन और अजडावदा आदि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मतदाताओं को बुलाकर मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित।

Author: Dainik Awantika