परिवार गांव में तलाश रहा था, खाल में मिली युवती की तलाश-2 दिनों से लापता, दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) घास काटने का बोलकर निकली दिमागी रूप से कमजोर युवती लापता हो गई थी। परिजन गांव में उसकी तलाश कर रहा था, शुक्रवार सुबह उसकी लाश घर के पीछे पानी से भरे खाल में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। परिजनों का कहना था कि उसे मिर्गी का दौरा भी पड़ता था। पुलिस समझाईश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए।चिंतामण गणेश थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि ग्राम सेमदिया नसर में रहने वाली नाजमीन पिता मोहम्मद हुसैन 20 वर्ष के लापता होने की शिकायत परिजनों ने 3 अप्रैल को थाने आकर दर्ज कराई थी। मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई। परिजन भी गांव और रिश्तेदारों के यहां जानकारी जुटाने का प्रयास करने लगे। परिजनों का कहना था कि नाजमीन दिमागी रूप से कमजोर है और मिर्गी का दौरा भी पड़ता है। सुबह घास काटने का बोलकर निकली थी। उसकी तलाश के प्रयास जारी थे, तभी शुक्रवार सुबह उसके ही घर के पीछे पानी से भरी खाल में युवती का शव पड़ा होने की खबर मिली। मौके पर उसकी पहचान नाजमीन के रूप में हुई। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाने लगी तो परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। मामले में गुमशुदगी दर्ज होने और युवती से जुड़ा होने पर परिजनों का समझाईश दी गई। उसके बाद शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल प्रथमदृष्टता डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है।