रात 12 बजे नलियाबाखल में चाकूबाजी, 4 युवक घायल – तीन थानों की पुलिस पहुंची अस्पताल, आरोपियों की तलाश

oppo_2

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) रात 12 बजे नलियाबाखल में चाकूबाजी हो गई। चार युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मामले की जानकारी लगते ही तीन स्थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना की गई।महाकाल थाना क्षेत्र के नलियाबाखल चौराहा पर महाकाल दर्शन करने बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्रता की जा रही थी। वहां खड़े नालियाबाखल निवासी विशाल पिता सुरेश प्रजापत ऋतिक पिता राजेंद्र यादव निवासी  इंदौर गेट ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता होती दिखी तो युवकों को रोकने का प्रयास किया। युवको ने सुरेश और ऋतिक पर चाकू से हमला कर दिया यह देख दोनों के साथी अमन पिता राजेश और पिंटू पिता भेरुलाल के साथ एक अन्य बीच बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया गया। पांच लोगों के घायल होने पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हमला करने वालों के मुस्लिम होने की जानकारी सामने आते ही महाकाल थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गए। घटनाक्रम का पता चलते हैं कोतवाली देवास गेट और खाराकुआं पुलिस बल भी  जिला अस्पताल आ गया। महाकाल पुलिस द्वारा घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामला बाहर से आए श्रद्धालुओं के दुर्व्यवहार से जुदा होनासामने आया है। चाकू बाजी में शामिल एक आरोपी अमन बकरी का नाम सामने आया है जो नागौरी मोहल्ला शिकारी गली का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं हिरासत में आते ही अन्य साथियों की जानकारी सामने आ जाएगी।