विद्युत व्यवस्था चाक चौबंद के निर्देश अभी तो कभी भी हो जाती है बिजली गुल

इंदौर, उज्जैन, धार के क्षेत्रों में भी यह रोज की समस्या

दैनिक अवन्तिका इंदौर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विद्युत मंडल प्रदर्शित तो यही कर रहा है कि सारी व्यवस्था चाकचौबंद है, लेकिन ऐसे कई इलाके हैं जहां पर रोज किसी न किसी बहाने अलग-अलग समय में बिजली गुल हो जाती है। इंदौर के सुखलिया क्षेत्र में तो आधा – आधा घंटे तक बिजली नहीं आती। यह आलम सिर्फ इसी क्षेत्र का नहीं बल्कि विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर, उज्जैन, धार सहित समूचे क्षेत्र में है। अब मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर ने निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पालन के तहत लोकसभा चुनाव के बूथों पर निर्बाध बिजली की व्यवस्था की जाए, यदि किसी बूथ पर बिजली का स्थाई कनेक्शन मौजूद नहीं है, तो वहां अस्थाई कनेक्शन मतदान से पूर्व अनिवार्य रूप से दिया जाए।
एमडी तोमर ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में अस्पतालों एवं पेयजल स्त्रोतों की बिजली वितरण व्यवस्था पर गंभीरता रखी जाए। यदि कोई तकनीकी कठिनाई आए तो समय पर समाधान किया जाए। इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि बिजली के कारण कहीं पेयजल व्यवस्था बाधित न हो।

Author: Dainik Awantika