5 करोड़ के जेवर पहनकर निकलीं किन्नर गुरु सुरैया
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में किन्नरों की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में किन्नरों ने करोड़ों रुपए के जेवर पहन रखे थे। भोपाल निवासी और किन्नरों की गुरु सुरैया ने सबसे ज्यादा 10 किलो सोने के जेवरात (करीब पांच करोड़ कीमत) पहने थे। लोग किन्नरों की शान और उनके जेवरात देखकर हैरान रह गए। किन्नरों की सुरक्षा में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी तैनात रहे। 10 बाउंसर भी तैनात किए गए थे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे चोरी की आशंका के चलते सीविल ड्रेस में तैनात थे। मंगलामुखी किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन शहर के विनायक वैकूंट हॉल से 15 दिसंबर से शुरू हुआ है. इसका समापन 24 दिसंबर शुक्रवार को होना है. सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों से किन्नर शामिल हुए.