गेहूँ उपार्जन केंद्र पर 5 दिन में 2200 क्विंटल गेहूं तुला
रुनीजा । इस पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य खरीदने के कार्य अलग अलग सम्भाग ने अलग अलग दिनांक से किया गया। उज्जैन सम्भाग में अधिकांश खरीदी केंद्रों पर खरीदी में लगने वाली सामग्री बारदान आदि समय पर नही पहुचने पर खरीदी कुछ दिन बाद प्रारम्भ हुई है। रुनीजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंर्तगत 5 उपार्जन केन्द्रों में से रुनीजा उपार्जन केन्द्र पर 1 अप्रेल से खरीदी का शुभारम्भ हुआ। वर्तमान में मंडी प्रांगण की जगह पंचायत व विधालय प्रांगण में की जा रही। चुकी मंडी में गणगौर मेला लगने से अभी पंचायत प्रांगण में तोल चल रहा। उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्रबन्धक गोपाल साधु ने बताया कि इस वर्ष शासन के आदेशानुसार 2275 रु क्विंटल के अलावा 125 रु बोनस के साथ 2400 रु क्विंटल में खरीदी की जा रही है। जब उनसे जानकारी ली गई कि 5 दिन में कितने किसान भाइयों से कितना गेंहू खरीदा गया तथा अंतिम दिनांक क्या है तो साधु ने बताया कि 43 किसानों से 2200 क्विंटल गुहे खरीदा गया ।इस बार गेंहू खरीदी की अंतिम दिनांक 10 मई 2024 है। बतादे की इस बार बाजार में गेहूं के भाव 2400 से अधिक मिलने से अधिकांश किसान भाई मंडी में गेहूं बेच रहे हैं। जो गेंहू 2400 से कम भाव मे बिक रहा है । वह गेंहू समर्थन मूल्य पर बिक रहा है। गत वर्ष रुनिजा केंद्र पर 13650 क्विंटल गेंहू खरीदा गया था। इस बार 10 हजार क्विंटल की खरीदी भी नही होगी ऐसा लगता है।